भोपाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज (रविवार को) विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग द्वारा विमुक्ति दिवस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों में समाज के जन सामान्य, समाजसेवी, हितग्राही और विद्यार्थी शामिल रहेंगे।
विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग की सहायक संचालक संगीता जयसवाल ने बताया कि स्वतंत्रता के पश्चात् विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के विरुद्ध औपनिवेशिक अंग्रेजी कानून आपराधिक जनजाति अधिनियम 1871 को 11 अगस्त 1951 को समाप्त कर इस वर्ग को सच्चे अर्थों में आजादी प्राप्त हुई। इसी स्मृति को प्रतिवर्ष विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष उक्त कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया गया है। विभाग द्वारा इस गरिमामयी कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
भोपाल में जिला स्तरीय कार्यक्रम विमुक्ति दिवस उत्सव का आयोजन विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमन्तु बालक छात्रावास परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में समाज के जन सामान्य, समाजसेवी, हितग्राही और विद्यार्थी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के अलावा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मौसम विभाग का अलर्ट! अगले 4 दिन तक नहीं रुकेगी बारिश, इन राज्यों में हाई अलर्ट
Ayushman` Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
पूर्व पति के नए रिश्ते के बीच ईशा का वायरल संदेश – 'बच्चों के लिए सब सहना पड़ता है'
Javed Akhtar: जमीयत समेत कई मुस्लिम संगठनों ने जावेद अख्तर के हिस्सा लेने का किया विरोध, पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी को रद्द करना पड़ा मुशायरा कार्यक्रम
दिल्ली दंगा केस: शरजील इमाम, उमर खालिद समेत कई आरोपियों की जमानत पर आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला