बाराबंकी 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरयू नदी खतरे से नजदीक पंहुच कर रुक गई है। नदी का जल स्तर 106.05 सेमी शुक्रवार की शाम को था जो शनिवार को भी बना रहा। नदी खतरे से दो सेमी अभी भी नीचे है। अगर अब नदी बढ़ी तो खतरे से ऊपर हो जाएगी। बढ़े जल स्तर को देखते प्रशाशनिक अफसर अलर्ट हैं।
सरयू नदी का जल स्तर बीते मंगलवार से बढ़ रहा है जो शनिवार को 106.05 सेमी पर स्थिर बना हुआ है। नदी यदि कुछ बढ़ी तो खतरे के निशान 106.07 सेमी को पार कर जाएगी। शनिवार को तहसील के नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक ने तराई इलाके में जाकर बाढ़ संभावित इलाके के लोगों का हाल चाल लिया। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला। नदी कटान भी कर रही है।रामनगर में सरयू पुल के नीचे कटान हो रही जबकि हेतमापुर के पूर्वी सिरे पर व तेवराइन पुरवा के पास कटान हो रही है। बाढ़ कार्य खंड के जे ई अक्षय कुमार व सौरभ सिंह बांध पर भ्रमण कर रहे थे। करमुल्लापुर के कुसौरा से लेकर आहाता तक बांध सुरक्षा देखा। अधिकारी लगातार जल स्तर पर निगाह रखे हुए हैं । पानी बढ़ने से बांध के अंदर बसे गाँवो में पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या जरूर बन गई है। सूरतगंज के बी डी ओ देवेंद्र सिंह ने भी सभी बाढ़ संभावित सचिवों से बात कर जानकारी ली। बाढ़ कार्य खंड के अधिशाषी अभियंता शशि कांत सिंह के अनुसार नदी शुक्रवार व शनिवार को स्थिर रही । उधर रामनगर ब्लॉक के जो गांव बाढ़ संभावित हैं वंहा ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला के साथ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने भ्रमण कर लोगों से हाल चाल लिया। प्रधानों से वार्ता की।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
भारत की विदेश नीति स्वतंत्र... रूस से लगातार तेल खरीदने के भारत के फैसले के साथ खड़ा हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत
क्या WWE में हो गई है McMahon फैमली की वापसी, SummerSlam के दौरान हुआ कुछ ऐसा
हमें गौरवान्वित किया...CJI गवई ने विश्व चैंपियन बनीं दिव्या देशमुख ने की दादी के छुए पैर, जानें क्या कनेक्शन
रात को सिरहाने रख दें सिर्फˈ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
SM Trends: 03 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल