फारबिसगंज/अररिया, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अररिया जिले के विभिन्न प्रखंडों में ‘खेल सप्ताह’ का आयोजन किया गया। नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को खेलों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित करना था। इसी कड़ी में आज नरपतगंज, फारबिसगंज और पलासी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, म्यूजिकल चेयर के साथ-साथ क्विज़, पेंटिंग, गायन, नृत्य और कविता जैसी गतिविधियां भी शामिल थीं।
कार्यक्रम के बाद विजेता बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। उन्हें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (BBBP) का लोगो लगे बैग, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, मैडल, कैप और टी-शर्ट वितरित किए गए। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को नाश्ता भी दिया गया। इस अवसर पर बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और स्वागत गान से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक, जिला हब के सभी कर्मी, वन स्टॉप सेंटर (OSC) के कर्मी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका और कस्तूरबा की शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
अब कैसे इग्नोर करेगी BCCI? इस स्टार खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी, सिर्फ 80 गेंद में ठोका शतक
श्रीलंका को बड़ा झटका, वानिंदु हसरंगा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' में जादू टोना करती दिखेंगी शिल्पा शिरोडकर, फर्स्ट लुक पोस्टर जारी
डॉक्टर की लापरवाही से खतरे में मरीज की जान, सर्जरी के बाद छाती में रह गई गाइड वायर
बिहार चुनाव : जाले विधानसभा में बदलते समीकरणों के बीच किसके हाथ आएगी बाजी?