देहरादून, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी धराली आपदा में लापता लोगों की तलाश और हर्षिल, धराली, बगोरी, झाला समेत अन्य आपदा प्रभावितों के लिए पेयजल, खाद्यान्न, विद्युत समेत अन्य व्यवस्थाएं जुटाने में तेजी आई है। हर्षिल में माइक्रों हाइड्रो इलेट्रिक परियोजना में विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। वहीं लिंचागाड़ में वाशआउट पुल के स्थान पर वैली ब्रिज लांचिग का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के बाद जल्द हर्षिल तक सड़क सुचारू होने की संभावना है। भागीरथी नदी पर बनी झील से पानी की निकासी के लिए रविवार काे उत्तराखंड जल विद्युत निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गौरव चटवाल को 10 दिन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी संबंध कर दिया गया है।
उत्तरकाशी धराली आपदा को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी साझा की। बताया कि धराली आपदा के छठवें दिन भी खोज एवं बचाव अभियान जारी रहा। डॉग स्क्वाड संभावित जीवन के संकेत ढूंढ रहा है, जबकि पायनियर उपकरणों से मलबा हटाकर भवनों की सुरक्षित जांच की जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस के फ्लड कंपनी के जवान आपदाग्रस्त मार्गाे का निरीक्षण करते हुए खोज एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल के लिए पैदल रवाना हुए हैं। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को तत्काल धराली-हर्षिल भेजा गया है। फ्लड कंपनी के जवान आपदाग्रस्त मार्गाे का जायजा लेते हुए पैदल हर्षिल-धराली की ओर बढ़ रहे हैं।
प्रभावित क्षेत्र में अब तक 7667 खाने के पैकेट हर्षिल भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा देहरादून से हेली सेवा के माध्यम से 7,200 लीटर डीजल जौलीग्रांट से भेजा जा रहा है और 1420 लीटर डीजल हर्षिल भेज दिया गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में खच्चरों के माध्यम से 100 गैस सिलेण्डर गंगनानी से भेजे जा रहे हैं।
125 केवीए के 02 जेन सेट चिनूक हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचाए गए हैं। 150 स्लिपिंग बैग व 50 टेंट जौलीग्रांट से भेजे गये थे जो रविवार काे चिन्यालिसौड़ हेली पैड में पहुंच गए हैं। संचार व्यवस्थाओं को लेकर हर्षिल में मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल कर दी गयी है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
बाढ़ पीड़ितों के संकट मोचक बने सीएम योगी, अब तक छह लाख से अधिक लोगाें को दी राहत
उज्जैन : मथुरा में मिला उज्जैन से लापता हुआ एलएलबी का छात्र
हर घर तिरंगा अभियान से जन-जन को जोड़ें, युवाओं की सहभागिता बढ़ाएं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नेतन्याहू ने ग़ज़ा में सैन्य अभियान तेज़ करने के फ़ैसले के समर्थन में दी ये दलील
बांग्लादेश : छात्रों ने लगातार चौथे दिन ढाका-बरिशाल राजमार्ग किया जाम