हरिद्वार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय कार्यालय से स्वीकृति के बाद हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। नई नई समिति में कई युवा चेहरों के साथ अनुभवी नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नव घोषित कार्यकारिणी में तरुण नैय्यर, लव शर्मा, आशु चौधरी, नृपेंद्र चौधरी, सीमा चौहान तथा संदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि जिला महामंत्री का दायित्व संजीव चौधरी व हीरा सिंह बिष्ट को सौंपा गया है। अमरीश सैनी, विनीत जोली, भूप सिंह, रेशु चौहान, ऋतु ठाकुर तथा पारुल चौहान को मंत्री बनाया गया है। जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुशवाह होंगे। जिला कार्यालय मंत्री नकली राम सैनी को बनाया गया है।
सह कार्यालय मंत्री लक्ष्मण सिंह नागर होंगे। जिला मीडिया संयोजक का दायित्व धर्मेंद्र चौहान को दिया गया है, जबकि जिला आईटी संयोजक उमेश पाठक होंगे। जिला सोशल मीडिया संयोजक का प्रभार मनोज शर्मा और सहसंयोजक का प्रभार शिवम त्यागी के पास रहेगा।
जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का कहना है कि नई टीम से संगठन को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनाव में टीम निर्णायक भूमिका का निर्वाह करेगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
साउथ कोरिया में राष्ट्रीय त्योहार का जश्न, राष्ट्रपति ने लोगों का जीवन सुधारने का दोहराया संकल्प
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने की खुदकुशी, गोली मारकर दी जान
'संतोष' ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, शहाना गोस्वामी बोलीं-ये मेरे दिल के करीब
झारखंड: घाटशिला उपचुनाव को लेकर एनडीए दल एकजुट, चुनावी रणनीति पर चर्चा
Job News: जूनियर इंजीनियर के 2747 पदों पर निकली भर्ती, इनके पास होगा आवेदन करने का मौका