नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि उन्हें तूफानों से जूझने की आदत है और किसी भी आसुरी शक्ति से नहीं डरती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपनी भागदौड़, प्यार और आशीर्वाद देकर उन्हें शाक्तियों का अंबार बना दिया है। यह बातें मुख्यमंत्री ने शनिवार को श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 99वें वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। समारोह कॉलेज के श्रीधर आडिटोरियम में हुआ।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिक्षकों और छात्रों से संवाद किया और सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ढेरों शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एशिया के सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज का यह गौरवशाली सफर हम सबके लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज जीवन की यादें सचमुच सुनहरी होती हैं। चाहे जीवन में हम कितनी भी ऊंचाइयां क्यों न छू लें, वे दिन हमेशा मन में ताजा रहते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही हूं, इसलिए आज यह वातावरण मुझे अपने ही पुराने दिनों में लौटा ले गया। उन्होंने आज के युवाओं से अपील है कि अपने जीवन का एक हिस्सा राष्ट्र के उत्थान के लिए जरूर समर्पित करें। उन्होंने सभी से मिलकर एक नई, बेहतर और सशक्त दिल्ली बनाने की अपील की है।
————-
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
Ambikapur News: मरीज को चढ़ा था ऑक्सीजन, सिलेंडर खींचकर स्ट्रेचर से पार कराई सड़क, मददगार नर्स को भी मिला नोटिस
प्रमुख सचिव राजस्व उप्र बतायें, उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन क्यों नहीं किया गया
एडीसी में एसोसिएट प्रोफेसर कामर्स के चयन पर लगी रोक हटी, याचिका खारिज
दिल्ली विधानसभा 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' के लिए तैयार : विजेंद्र गुप्ता
अज़रबैजान से रामगढ़ लाए गए कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को भेजा गया जेल