काठमांडू, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . काठमांडू में पांच सितारा तारागांव रीजेंसी होटल (हयात रीजेंसी) अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है. इस होटल में 9 सितंबर को ‘जेन जी’ आंदोलन के दौरान व्यापक तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी और होटल को काफी नुकसान पहुंचा था.
होटल के मानव संसाधन निदेशक ने नोटिस जारी कर होटल के अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हयात होटल के 400 कमरे में से 70 कमरे और लॉबी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके लिए व्यापक मरम्मत और नवीकरण की आवश्यकता है. नोटिस में कहा गया है कि संरचना, उपकरण और सुरक्षा प्रणालियों को भी बहुत नुकसान पहुंचने के कारण सभी वाणिज्यिक सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अगली सूचना तक काम पर रिपोर्ट न करें.
हयात रीजेंसी काठमांडू साल 2000 से अपनी सेवाएं दे रहा है. यह 403 कमरों के साथ काठमांडू का प्रतिष्ठित पांच सितारा होटल है. जेनजी विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों ने होटल में घुसकर तोड़फोड़ तथा आगजनी कर दी थी. इसी क्रम में वहां ठहरे सैकड़ों Indian पर्यटकों को भागना पड़ा था.
आगजनी के कारण मची भगदड़ में एक Indian महिला पर्यटक की उस वक्त मौत हो गई जब वह अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई. बाहर निकलने के सारे रास्ते आग के हवाले किए जा चुके थे, जिस कारण से खिड़की से खुद कर उस महिला पर्यटक ने जान बचाने की कोशिश की थी.
————-
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

Indian Maritime Sector: कच्चे तेल से लेकर कोयला तक... भारत की अर्थव्यवस्था का भार उठा रहा समुद्र, 95% व्यापार इसी रास्ते से

पति से अनबन की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं, बुरी नजर लग गई थी रिश्ते को

दूध से 10 गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल: पत्तेदार गोभी जो सेहत का खजाना है

प्रदीप कुमार: 17 साल की उम्र में लिया एक्टर बनने का फैसला, मधुबाला और मीना कुमारी संग दी कई हिट फिल्में





