रांची, 07 नवंबर(Udaipur Kiran) . कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) के एक अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी), रांची ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई अधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान दीपक गिरि के रूप में हुई है. वह रांची जिले के डकरा सीसीएल परियोजना में एचआर के पद पर पदस्थापित है.
उल्लेखनीय है कि कि चतरा जिले के रहने वाले रोशन कुमार से सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सीसीएल के डकरा प्रोजेक्ट के एचआर मैनेजर दीपक गिरि उनसे अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायत के सत्यापन के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाने का फैसला किया. तय योजना के अनुसार, आरोपित दीपक गिरि को शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. वर्तमान में, जांच जारी है, जिसमें आरोपित के कार्यालय और आवास पर तलाशी शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा, कौन सा देश है जहा पर 40 मिनट की ही रात होती है﹒

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एमसीडी एक्शन में, कुत्तों को शेल्टर्स भेजेगा

चुनार किला बनेगा हेरिटेज होटल, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

चुनाव से पहले काले धन की बड़ी खेप पकड़ी गई

शराबी कोˈ काटना किंग कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया﹒




