छतरपुर, 3 मई . मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में घुवारा तहसील में स्थित चिरोली गांव में शनिवार की शाम तेज आंधी-तूफान के बीच आग लगने से करीब 12 घर जल गए. इस घटना में गांव की एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि चार बच्चे और दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, घुवारा तहसील के चिरोला गांव में शनिवार शाम तेज आंधी-तूफान के बीच आग लग गई. जो हवा के कारण फैल गई. आग ने गांव के करीब एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि शाम के वक्त मौसम अचानक बदला. तेज आंधी चलने लगी. इसी दौरान गांव के एक हिस्से में आग भड़क गई, जो तेज हवाओं के कारण तेजी से फैलती चली गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 10 से 12 घरों तक आग पहुंच गई. आग से महिला गुलाब रानी यादव (उम्र 65 वर्ष) झुलस गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल बच्चों और महिलाओं को तत्काल बड़ामलहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. मृतक महिला का पोस्टमॉर्टम रविवार को बड़ामलहरा में किया जाएगा.
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार कपिल शर्मा ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इसे प्राकृतिक आपदा करार देते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को शासन की ओर से नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी. नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे, शहडोल में बिजली गिरने से बच्ची की मौत
मध्य प्रदेश में शनिवार शाम को फिर अचानक मौसम बदल गया. कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. भोपाल में शाम को धूल भरी आंधी चली. इसी के साथ शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. टीकमगढ़ में तो दिन में अंधेरा छा गया. यहां दोपहर करीब तीन बजे बाद अचानक तेज आंधी चली. इसके साथ ही बारिश होने लगी. इससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए.
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे. विदिशा जिले के गंजबासौदा में करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक आंधी चली. इसके साथ ही हल्की बारिश भी हुई. इटारसी में शाम को धूल भरी आंधी चली. जिसके बाद कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. पन्ना में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई. यहां गेहूं खरीदी केंद्रों पर बाहर रखा गेहूं भीग गया. राजगढ़ जिले में भी कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. खिलचीपुर में करीब आधे घंटे तक पानी गिरा. छिंदवाड़ा और सिवनी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज पानी गिरा. नर्मदापुरम में सुबह बूंदाबांदी हुई. श्योपुर में तो बारिश के साथ करीब 15 मिनट तक ओले गिरे. अशोकनगर और शिवपुरी में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई.
शहडोल में सोहागपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में 12 साल की नंदिनी बैगा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. नंदिनी अपने नाना-नानी के घर रह रही थी. वह बारिश शुरू होने पर घर के बाहर सूख रहे कपड़े समेटने गई थी. तभी उस पर बिजली गिर गई. अशोकनगर के नईसराय थाना क्षेत्र के डुंगासरा गांव में बिजली गिरने से बरगद के पेड़ के नीचे बैठी 58 बकरियों की मौत हो गई. इधर, खंडवा में एक शख्स की लू लगने से मौत हो गई.
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
तोमर
You may also like
Gold Prices Surge Up to ₹2,730, Silver Sees Minor Dip in Indian Markets
Mohini Ekadashi 2025: जानिए भगवान विष्णु के अद्भुत मोहिनी अवतार और इस व्रत का महत्व
2,730 रुपये तक महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में मामूली गिरावट
Galaxy Note 20 Series Receives April 2025 Security Update, Among Final Patches Before End of Support
पंजाब पुलिस ने आईएसआई की साजिश विफल की,जंगल से आरपीजी, आईईडी और हैंडग्रेनेड बरामद किया