मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में अचानक फनी सांप घुस आया। हथेड़ा गांव निवासी राजेन्द्र उपाध्याय के घर में रात लगभग 12 बजे चार फीट लंबा विषैला सांप दाखिल हो गया। अचानक सांप को देखकर परिजन सहम गए और शोर मचाने लगे। डर के कारण परिवारजन पूरी रात जागते रहे और किसी तरह रात गुजारनी पड़ी।
सुबह होते ही परिजनों ने गड़बड़ा गांव निवासी सांप मित्र विवेक मिश्र को सूचना दी। खबर मिलते ही विवेक मौके पर पहुंचे और पूरे कौशल व सावधानी के साथ सांप को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। उनके रेस्क्यू अभियान को देखने के लिए आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद किया।
सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और विवेक के प्रयासों की सराहना की। लोगों का कहना था कि यदि वे समय पर न पहुंचे होते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर विषैले और अजहरीले सांप भोजन या सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस आते हैं, जिससे आए दिन लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन