कटिहार, 24 मई . सदर प्रखंड के सरबासा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के प्रयास से ग्रामीण महिलाओं में आत्मविश्वास और आर्थिक व सामाजिक विकास आया है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार ने जीविका निधि कोआपरेटिव बैंक और प्रखंडों में सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को देने का संकल्प लिया है. आने वाले दिनों में जीविका दीदियों को जल जीवन हरियाली के सभी पोखरों में मत्स्य पालन, प्रखंडों में कैंटीन खोलने जैसे कार्य भी दिए जाएंगे.
श्रवण कुमार ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र में भी जीविका द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को समूह से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने जीविका के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटिहार सदर के विधायक तारकेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और जीविका के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गडकरी ने असम में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा
टेस्ट टीम में शामिल न होने पर दिल्ली के खिलाफ मैच में नाखुश नजर आए अय्यर, कहा- मैं संतुष्ट नहीं हूं..
पेसलपाड़ एवं तुमरेल मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली पांच-पांच लाख के इनामी एसीएम कैडर के थे
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक ने किया गौशाला का निरक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
प्रशिक्षित कार्यकर्ता समाज में जब कार्य करता है तो संगठन को अलग पहचान मिलती है : राजू पोरवाल