हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के रूड़की में रात भर हुई भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बरसात से जलभराव के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हुए। नगर के कई इलाकों में भारी जलभराव के साथ ही रामपुर चुंगी झील में तब्दील हो गया, जिससे भारी वाहनों को भी गुजरने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। हजारों की संख्या में अपने-अपने कार्यों के लिए प्रातः से ही घरों से निकले लोग रामपुर चुंगी से नहीं गुजर सके, जिससे उन्हें वापस घर लौटना पड़ा।
रात हुई भारी बारिश से जहां नगर के अनेक गली-मोहल्लों में भारी जल भराव गया गया। वहीं रुड़की नगर के अनेक वार्डों में भी जबरदस्त पानी भर गया। पानी की निकासी ने होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ी। गलियों में पानी भरा होने के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गए। रामपुर चुंगी पर जलभराव की समस्या काफी जटिल हो गई। पिछले कई वर्षों से बरसात के मौसम में यहां पर कई-कई फीट पानी भर जाता है। इसका मुख्य कारण बड़े नाले का अतिक्रमण तथा बढ़ती आबादी के कारण बनाई गई बहुमंजिला इमारतें हैं।
उधर भारी बरसात के कारण जेल की दीवार ढह गयी। बरसात का पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों का खासा नुकसान हुआ।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
माफिया प्रवृत्ति को प्रदेश से जड़मूल उखाड़ दिया गया : मुख्यमंत्री योगी
चीन का ई-कॉमर्स : पहले सात महीनों में शानदार वृद्धि
आयकर को सरल बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों को उद्योगपति भजनका ने सराहा
भोजूडीह पंचायत में योजनाओं का जायजा लेने पहुंचीं एसडीएम
लंबे, घने और मजबूत बाल अब सपना नहीं, बस इन 5 चीजों को बना लें अपनी आदत