बेतिया, 20 अप्रैल . पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया की पुलिस लाइन में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. सिपाही परमजीत ने अपने ही मित्र जवान सोनू कुमार पर लगातार 11 गोलियां चलाई, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई है.
बेतिया पुलिस लाइन में गोलियों की आवाज सुन पूरा पुलिस लाइन दहल उठा और रात्रि पहर अफरा-तफरी का माहौल हाे गया. आरोपित सिपाही परमजीत घटना को अंजाम देने के बाद राइफल लेकर छत पर चढ़ गया, जहां से उसे काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी इसके बाद उसे गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना लाया गया. जहां पुलिस पूछ ताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सोनू और परमजीत के बीच परिवार को लेकर आपसी झगड़ा चल रहा था.
/ अमानुल हक
You may also like
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट को गौर से जरूर देखें, वरना हो सकती है हानि ∘∘
राजस्थान में बिछेगी 185 किलोमीटर की नई रेल लाइन, सैकड़ों गांवों को फायदा
बिहार : नालंदा में शिवाजी समर्थकों का महाजुटान, पटना के मरीन ड्राइव पर 'स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस' लगाने की मांग
संजय राउत को शायद पीलिया है, इसलिए वे सबको पीला देखते हैं : आशीष शेलार
अदरक, टमाटर और फूलगोभी की कीमतों में मार्च में हुई सबसे अधिक गिरावट