जोधपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत एयर कॉनकोर्स (फेज-2) की स्थापना के लिए लिए गए महत्वपूर्ण तकनीकी ब्लॉक के कारण नवंबर और दिसंबर महीने में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा.
तकनीकी ब्लॉक के कारण ट्रेन 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस, जो 9 से 12, 14, 22 से 24, 26 से 28 और 30 नवंबर से 2 दिसंबर तथा 6 से 9 दिसंबर तक (कुल 18 ट्रिप) जैसलमेर से चलेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा–जयपुर–रेवाड़ी की जगह फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी होकर चलेगी.
यह ट्रेन रींगस, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहरेगी.
इसी तरह, 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, जो 8 से 11, 13, 21 से 23, 25 से 27 और 29 नवंबर से 1 दिसंबर तथा 5 से 8 दिसंबर तक (कुल 18 ट्रिप) काठगोदाम से चलेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी–जयपुर–फुलेरा की जगह रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा होकर संचालित होगी. यह ट्रेन भी नारनौल, नीमकाथाना और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
उसी तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन 12465 इंदौर–भगत की कोठी रणथंभौर एक्सप्रेस सुपरफास्ट, जो 9, 14, 22, 24 नवंबर और 6, 9 दिसंबर (कुल 6 ट्रिप) इंदौर से चलेगी, वह मार्ग में 20 मिनट तक रेगुलेट रहेगी.
वहीं, ट्रेन 18573 विशाखापट्टणम–भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस, जो 27 नवंबर (एक ट्रिप) को विशाखापट्टणम से प्रस्थान करेगी, उसे परिवर्तित मार्ग सोगरिया–चंदेरिया–अजमेर–मारवाड़ जंक्शन से चलाया जाएगा. यह ट्रेन भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर और मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी.
You may also like

LLB वालों को मिलेगी ₹1.60 लाख तक सैलरी, पावरग्रिड दे रहा बढिया जॉब, देखें नोटिफिकेशन

जय भानुशाली और माही विज का 15 साल बाद हो रहा तलाक? पेपर्स पर कर दिए साइन और बच्चों की कस्टडी का भी हुआ फैसला!

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी, क्या करती हैं? पति का बिहार की राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक

महंगी होने जा रही पार्किंग? एमसीडी की इस डिमांड ने बढ़ाई गाड़ी वालों की टेंशन

UP: छात्र पर चापड़ से जानलेवा हमला, सिर फाड़ा, पेट से आंते निकली बाहर, अंगुलियां काटी, मौत से जूझ रहा एलएलबी स्टूडेंट




