body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. एमके गुप्त, वार्डन डॉ. अरविंद कुमार शर्मा और उप वार्डन डॉ. अर्पणा ने रैगिंग के दुष्प्रभावों के बारे में चर्चा करते हुए ऐसे कृत्य में किसी प्रकार की सलंग्नता से बचने का परामर्श विद्यार्थियों को दिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि रैगिंग से पीड़ित विद्यार्थी मानसिक और भावात्मक रूप से कमजोर हो जाता है। इससे उसके शैक्षणिक (एकेडमिक) प्रदर्शन पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ता ही है, शिक्षण संस्थान की छवि भी धूमिल होती है। इसलिए रैगिंग में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और उच्चतम न्यायालय का बहुत कड़ा रुख है। भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत रैगिंग करने वालों को बिना वारंट के गिरफ्तार किया जा सकता है।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से रैगिंग में किसी प्रकार की भागीदारी नहीं करने का संकल्प दिलाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. आफताब आदिल, डॉ. बसंत कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार रजक, डॉ. सुनीता कुमारी मुर्मू और डॉ. मधुरेन्द्र कुमार बचन सहित कई अन्य शामिल थे।
——–
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूधˈ दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
पतले लोग इस तरह से खाये केले,जल्द असर दिखेगा
बच्चों की सुरक्षा: एक दर्दनाक घटना की कहानी
1300 KM, 16 दिन और 25 जिलों की पदयात्रा... राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' आज से बिहार में, सासाराम से करेंगे आगाज़; तेजस्वी यादव रहेंगे साथ
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच रहा थाˈ लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश