कोलकाता, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण कोलकाता के सबसे लोकप्रिय पूजा आयोजनों में शामिल हाजरा पार्क दुर्गोत्सव ने इस वर्ष अपनी 83वीं वर्षगांठ पर भव्य पंडाल और कोलकाता की सबसे ऊंची 30 फुट की दुर्गा प्रतिमा का अनावरण किया. इस बार का थीम “दृष्टिकोण” रखा गया है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार बिमल साहा ने परिकल्पित किया है.
“दृष्टिकोण” थीम रंगों को केवल दृश्य आनंद ही नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति की गहरी भाषा के रूप में प्रस्तुत करता है. पंडाल और विशाल प्रतिमा इस विचार को साकार करती है कि हर रंग अपने भीतर एक कहानी समेटे हुए है – मानव के विचार, भावना और दर्शन का प्रतीक.
संयोजन सचिव सायन देव चटर्जी ने कहा, “रंग दुनिया का आभूषण मात्र नहीं, उसकी धड़कन हैं. हर रंग एक भावनात्मक शक्ति को व्यक्त करता है -प्रेम की गर्माहट, विरोध की ज्वाला, साहस का हौसला और आशा की चमक. इस बार हम चाहते हैं लोग देवी की प्रतिमा से आगे बढ़कर देखें कि रंग हमारे सोचने की शैली को कैसे आकार देते हैं.”
उन्होंने जोड़ा कि “इस वर्ष हर रंग एक कहानी कहेगा और हम चाहते हैं लोग इस कहानी का हिस्सा बनें. हमारी 30 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा दर्शकों को अद्भुत अनुभव देगी.”
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें कोलकाता नगर निगम के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम तथा कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय शामिल थे.——————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
MKSY : बेटियों के लिए खास है यह सरकारी स्कीम, मिलेगी ₹25,000 की आर्थिक मदद, ऐसे करें अप्लाई
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ जड़ा शतक, लगाई छक्के चौकों की झड़ी
DA Hike For Central Govt Employees: दिवाली से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, डीए और डीआर में इतने फीसदी बढ़ोतरी की
गांधी व शास्त्री की जयंती की पूर्व बेला कर क्रॉस कंट्री दौड़
कन्या पूजन के साथ हुआ नवरात्र साधना का परायण