कठुआ, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हर वर्ष की तरह कठुआ पुलिस ने राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष पर कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में एक परेड समारोह का आयोजन किया. इसी के साथ-साथ शहीद स्मारक डीपीएल कठुआ में पुलिस शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया.
इस अवसर पर एसएसपी कठुआ आईपीएस मोहिता शर्मा ने देश भर में मातृभूमि के लिए शहीद हुए सभी पुलिस शहीदों के नाम पढ़े और राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखते हुए उनके बलिदान को याद किया. इसके बाद एसएसपी कठुआ के साथ डिप्टी कमिश्नर कठुआ राजेश शर्मा, एएसपी कठुआ राहुल चारक, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश सम्याल, डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह, एसडीपीओ बॉर्डर धीरज कटोच, डीएसपी पीसी कठुआ अश्विनी शर्मा के साथ नागरिक प्रशासन पुलिस सुरक्षा बलों के अन्य राजपत्रित अधिकारी, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी, पुलिस शहीदों के परिवार और कठुआ के प्रमुख नागरिकों ने शहीद स्मारक डीपीएल कठुआ में पुलिस शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.
बाद में एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस ने शहीदों के रिश्तेदारों से बातचीत की और उन्हें कठुआ पुलिस की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पुलिस शहीदों के परिजनों ने डीपीएल कठुआ स्थित पुलिस शहीद गैलरी का भी दौरा किया. राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस शहीदों के परिवारों के बीच उपहार सामग्री भी वितरित की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
सरोजिनी नगर से शुरू हुई थी छठ यात्रा
'लव जिहाद-बहुविवाह' के खिलाफ अगले सत्र में विधेयक लाने की योजना बना रही असम सरकार, हिमंत बिस्वा सरमा का ऐलान
शेयर बाज़ार में ट्रेड डील की उम्मीदों से नई तेज़ी, निफ्टी ने महीनों बाद 26000 का लेवल पार किया, सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई के करीब
Jubilee Hills By Election: क्या भाईजान ने जुबली हिल्स में पक्की कर दी कांग्रेस की जीत, या अभी उलटफेर बाकी?
दो दिन से भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन` कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले