-पाकिस्तान पर प्रधानमंत्री द्वारा पानी रोकने के फैसले को साध्वी ने बताया कठोर व स्वागत योग्य
झांसी, 24 अप्रैल . वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरभूमि झांसी पहुंचीं पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का भी समर्थन करते हुए उसे स्वागत योग्य व कठोर बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके थे कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान के पानी पर पलता है.
पूर्व सांसद यहां झांसी के सर्किट हाउस पहुंची थीं. यहां उन्होंने मीडिया से पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर बात की. बोलीं कि ये दुःखद है कि इस कायराना हमले में हमारे नागरिकों को जान गंवानी पड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों की जानों को जाया नहीं होने देंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को हुई हाई लेबल की बैठक में जो निर्णय लिए हैं,वह सही है. प्रधानमंत्री ने पहले भी कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. ऐसे में जो समझौता रोका गया है मैं उस निर्णय का समर्थन और सराहना करती हूं. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानी बंद कर कठोर कदम उठाया है. पाकिस्तान हमारे पानी पर पलता है. उसकी कृषि हमारे पानी पर ही निर्भर है. बोलीं अभी और चीजें सामने आएंगी. मैं प्रधानमंत्री के कदम की सराहना करती हूं.
अब देखते जाइये
साध्वी निरंजन ज्योति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं सुरक्षा में चूक को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. बोलीं कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. लोग पहले भी घूमने जाते थे. कोई अचानक से कोई कहीं से आ गया तो किसकी चूक कह सकते हैं. बोलीं कि अब देखते जाइये क्या होता है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
कान्ये वेस्ट और बियंका सेंसोरी की स्पेन में रोमांटिक आउटिंग
आईपीएल 2025: आरसीबी ने घरेलू मैदान पर दर्ज की सीजन की पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया
चाणक्य के अनुसार ऐसी स्त्रियां शादी के बाद धोखा जरूर देती है, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति इस बारे में ♩
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ♩
Chanakya Niti: जीवन में भूलकर भी इन लोगों को नींद में न उठाएं.. वरना लाइफ हो जाएगी तबाह ♩