मीरजापुर, 23 अप्रैल . कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आतंकवादियों का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और देश के गद्दारों होश में आओ जैसे नारे लगाकर गुस्सा जाहिर किया.
हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि अब कश्मीर की वादियों में शांति लौट रही थी, लेकिन इस तरह की घटनाएं उस माहौल को बिगाड़ने की साजिश हैं. हम देशवासियों को भरोसा है कि केंद्र सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कश्मीर में जिस तरह से धर्म पूछकर हत्या की गई, वह न सिर्फ अमानवीय है बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती भी है. कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि ऐसे आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और यदि जरूरी हो तो एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया जाए.
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि आजादी के बाद से देश ने कई आतंकी घटनाएं देखीं, लेकिन इस तरह ‘धर्म के नाम पर हत्या और पैंट उतरवाकर पहचान की कोशिश’ जैसी घटना पहली बार देखी गई है, जो बर्बरता की सारी हदें पार करती है. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से उम्मीद जताई कि वे आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पीएम मोदी के संबोधन के तुरंत बाद फिर से पाक ने की नापक हरकत, वैष्णो देवी भवन पर ब्लैकआउट लागू...
Bihar Election:कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को पूरी करनी होगी ये शर्ते, वार रूम में देनी होगी हर रिपोर्ट
भाई का ख्याल रखना...फतेहपुर में बहन ने फंदे से झूल कर दी जान, 7 साल से बीमारी से परेशान थी
जेजे अस्पताल में हृदय ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, सीवीटीएस टीम की विशेषज्ञता का प्रमाण
इस मौसम में धूप से बचाए एक गिलास नींबू पानी