मंडी, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . छोटीेकाशी मंडी में ब्यास नदी के तट पर स्थित योगसिद्धआश्रम में श्रीमदभागवत साप्ताहिक कथा महोत्सव का पावन समायोजन आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. मंडी की मशहूर कवयित्री, लोकगायिका रूपेश्वरी शर्मा की ओर से श्रीमभागवत आयोजित इस श्रीमद भागवत कथा का वाचन प्रख्यात कथावाचक आचार्य पंडित योगेश शर्मा के मुखारविंद से किया जा रहा है. भागवतकथा के चतुर्थदिवस भगवान के प्राक्टय उत्सव में भगवान की बाललीलाओं का वर्णन किया गया.
आचार्य पंडित योगेश शर्मा ने कहा कि श्रीमदभागवत भगवान श्रीकृष्ण का ही स्वरूप है. जो भक्ति, ज्ञान वैराग्य की परिस्थापना के लिए स्वयं परमात्मा ही इस स्वरूप में प्रकट हुए हैं. ये भगवान का वांग्मय स्वरूप है. उन्होंने कहा कि संपूर्णवेद शास्त्रों का सार सर्वस्व श्रीमद भागवत कथा का फल सतसंग के रूप में ग्रहण कर रहे हैं, ये मनुष्य जीवन का सर्वोच्च व्यासपीठ से सभी सनातनाविलंबि लोगों के कल्याण के लिए प्राथर्ना करते हैं . हम सब लागों की चितवृति उत्तरोतर परमात्मा के चरणों में लगे और जीवन को सफल बनाएं. एक सप्ताह तक चलने वाले इस पावन श्रीमद भागवत कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आयोजन की सफलता के लिए रूपेश्वरी शर्मा के परिवाजनों, नाते-रिश्तेदारों के अलावा बेटियों रश्मि शर्मा, सीमा और दामाद डा. अनिल शर्मा भी सहयोग कर रहे हैं.
रूपेश्वरी शर्मा ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का समापन्न मंगलवार 11 नंवबर को पूर्णाहुति के साथ होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

नोएडा में सांस लेना मुश्किल, 366 पहुंचा AQI नवंबर में सर्वाधिक, स्मॉग छाने से विजिबिलिटी हुई कम

बहस जो क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन, पॉवर और BCCI के प्रभाव को लेकर क्रिस ब्रॉड और ग्रेग चैपल ने छेड़ दी

Health Tips- नींद सही से नहीं आती हैं, सोने से पहले करें ये काम

Rajasthan weather update: जयपुर और अजमेर संभागों में चलेगी शीतलहर, अब जारी हुआ है ये अलर्ट

बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार रहे लोगों की कुचला, 4 की मौत, दो घायल




