भोपाल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 69वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी 17 वर्ष बालक-बालिका एवं बेसबाल 14 एवं 19 वर्ष बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन आज (शुक्रवार) से आगामी 11 नवंबर तक किया जा रहा है. हॉकी में बालक वर्ग में 9 संभाग एवं बालिका वर्ग में 8 संभाग की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. बेसबाल में बालक वर्ग में 9 संभाग एवं बालिका वर्ग में 8 संभाग की टीम भाग ले रही है. लगभग 450 बालक एवं 400 बालिकाएं तथा 100 से अधिक अधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि बॉल-बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं टीआईटी स्कूल आनंद नगर एवं एनसीसी ग्राउंड भेल भोपाल में आयोजित की जाएगी. हॉकी की प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई सेंटर ग्राउंड गोरेगांव, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मयूर पार्क लिंक रोड नंबर एक एवं ऐशबाग स्टेडियम में की जाएगी. सभी खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था भेल क्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में की गई है. प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 नवंबर को एनसीसी मैदान भेल भोपाल में दोपहर 12 बजे होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

टीवी का 'रावण', जिसे लोगों ने सचमुच मान लिया था 'खलनायक', जानें अरविंद त्रिवेदी की कहानी

प्लेन में मशीनों और तारों का जंजाल: वायरल वीडियो ने किया सबको हैरान

कटरीना कैफ और विकी कौशल बने माता-पिता, खुशी का माहौल

Relationship Tipsˈ : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष﹒

वंदे मातरम् एकात्मकता एवं गौरव का प्रतीक: घनश्याम शाही




