भाेपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डाॅ. मोहन यादव आज (बुधवार काे) इंदौर और विदिशा जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वे गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
तय कार्यक्रम के मुताबिक, Chief Minister डाॅ. यादव सुबह 11:35 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:20 बजे रेशम केंद्र गौशाला खजूरिया हातोद में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे एयरपोर्ट इंदौर से स्टेट हैंगर भोपाल के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:30 बजे भोपाल से ग्राम पथरिया जिला विदिशा पहुंचेंगे. दोपहर 2:50 बजे ग्राम पथरिया (विदिशा) से ग्राम बल्ला खड़ी, जिला विदिशा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे भोपाल वापस लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
आइसलैंड में पहली बार देखा गया मच्छर, अब दुनिया में सिर्फ एक जगह बची मच्छर-मुक्त, जानें
वो मेरा पीछा करते हैं, रखते हैं निगरानी... सोनम वांगचुक की पत्नी का पुलिस और आईबी पर बड़ा आरोप
अगले साल सेना के जखीरे में होंगी 4.25 लाख सीक्यूबी कार्बाइन: डीजी इन्फैंट्री लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार
रेस्टोरेंट में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया` पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..
Zoho Pay लाने की तैयारी में श्रीधर वेम्बू, Arattai में भी आएगा फीचर, Phonepe-PayTM को मिलेगी चुनौती