नीमच, 21 अप्रैल . मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर नीमच-नसीराबाद राजमार्ग पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार (स्कॉर्पियो वाहन) अनियंत्रित होकर सामने से जा रहे कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. कार सवार सभी लोग उज्जैन के रहने वाले हैं. ये लोग सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.
नयागांव थाना पुलिस ने बताया कि हादसा मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर हुआ. उज्जैन जिले के इंगोरिया गांव के रहने वाले सात लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर रविवार की रात राजस्थान में स्थित सांवरिया सेठ दर्शन के लिए निकले थे. रात करीब साढ़े 11 बजे वे नीमच जिले के नयागांव से कुछ दूर चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे. यहां बांगरेड़ मामादेव गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई. बाद में दूसरी लेन में सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसका एक हिस्सा पूरी तरह पिचक गया.
पुलिस के अनुसार हादसे में स्कॉर्पियो में सवार गौरव कुमार पवार, अनिल भांबी, राजा और संजू भांबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक, योगेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हुए. इनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच है. घायलों को निंबाहेड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ के एएसपी बद्रीलाल राव भी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.———————–
तोमर
You may also like
रंगों में छुपा है खुशियों का गहरा राज, सही चुना तो 'डोपामाइन' का बढ़ेगा लेवल और खिल उठेंगे आप
भाजपा जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है : अविनाश पांडेय
13वीं इराक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं प्रतिरक्षा प्रदर्शनी आयोजित
आम आदमी पार्टी एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव से भाग रही: अजय महावर
प्राचीन बार्खोर स्ट्रीट राष्ट्रीय एकता की गवाह बनी