फरीदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोल्ड बीडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने तीन और आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सेक्टर-89 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर सेंट्रल में दी शिकायत में आराेप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया और उसके पास एक लिंक भेजा गया, जिसमें गोल्ड में बीडिंग की जाती थी। इसके बाद उसे न्यूजीलैन्ड गोल्ड ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां लोग प्रतिदिन पैसा लगा कर अपने लाभ की जानकारी शेयर करते थे। जिसके बाद ठगों ने बिडींग के नाम पर उससे सात लाख 90 हजार 687 रुपए ऐंठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने अमृतपाल (24) सिंह वासी रॉयल एस्टेट सोसाईटी, एसएएस नगर, जिरकपुर, पंजाब, युगम (23) निवासी रायपुर खुर्द, चण्डीगढ व संजीव कुमार (50) निवासी प्रताप कॉलोनी जिला पटियाला हाल एसएएस नगर, जिरकपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि अमृतपाल ने खाताधारक विकाश से खाते ले रखे थे और खाते में आए हुए रूपयों को निकलवा कर वह युगम व संजीव को दे देता था। युगम व संजीव ने जिरकपुर में आनलाइन ट्रेडिंग/शेयर मॉर्केट में निवेश के लिए ऑफिस खोल रखा है और अमृतपाल इनके पास काम करता है। इस मामले में शिकायतकर्ता के पास व्हाट्सएप पर मैसेज व लिंक शेयर करने वाले, खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वालों सहित तीन आरोपिताें को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपिताें को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
शादी के डेढ़ साल बाद पति का सच आया सामने पत्नी केˈ उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
पिंक ड्रेस में मोनालिसा का 'आवन-जावन' डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट
बिहार में बदलाव, नीतीश और भाजपा का सफाया तय : इरफान अंसारी
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक, पंजाब समेत कई राज्यों के जिलाध्यक्षों के चयन पर हुई चर्चा
प्रेमानंद महाराज पुत्र समान, उनके प्रति मैंने नहीं की अपमानजनक टिप्पणी : स्वामी रामभद्राचार्य