धमतरी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर सड़क को आरपार कर 40 फीट दूर दुकान में जा घुसा। हादसा में कार चालक को चोटें आई है। वहीं घटना स्थल के पास एक विद्युत पोल उखड़कर क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सामने हिस्सा के परखच्चे उड़ गए। बैटरी का दुकान क्षतिग्रस्त हो गया।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त की रात एक कार तेज रफ्तार से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक की ओर से अंबेडकर चौक की ओर जा रहा था, तभी गैरेज लाइन टर्निंग के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को ठोकर मारते हुए एक बैटरी के दुकान में जा घुसा। बैटरी दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा में कार के परखच्चे उड़ गए। ठोकर से कार में लगे एयरबैग खुल गए। इधर हादसा की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार के पास लगी भीड़ को हटाया।
पुलिस ने बताया कि कार चालक निजी अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, इस दौरान हादसा हुआ है। कार में सवार युवक टर्निंग को समझ नहीं पाया और बड़ा हादसा हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यह घटना दिन में होती तो कई लोगों को चपेट में ले सकती थी। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई और उस रोड पर कोई आना-जाना नहीं कर रहा था। हादसा के बाद घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
संग्रामपुर के उत्तरी मधुबनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा शुरू
बड़वानीः पानसेमल में लगा वृहद स्वास्थ्य शिविर, 4 हजार से अधिक लोगों की विशेषज्ञ चिकित्सों ने की जांच
धारः संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने किया साइकिल रैली का शुभारम्भ
दतियाः विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ दिवस मनाया
राज्य मंत्रिमंडल बैठक : एक करोड़ चार लाख रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को अब मिलेगी 150 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली