हरदोई,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर पिहानी के आलू स्टोर के निकट नवीन बिल्डिंग विद्या मंदिर विद्यालय से स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया. पथ संचलन Saturday शाम को विद्या मंदिर पिया बाग रोड से चलकर ब्लॉक रोड,मनसा नाथ मंदिर, पुराना डाकखाना, कटरा बाजार होते हुए हामिद अली स्कूल में समापन किया गया.
इस अवसर पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला कार्यवाह सचिन रस्तोगी ने कहा कि संघ इस बार व्यक्ति की खुद की मजबूती के साथ परिवार व समाज को भी मजबूती देने के लिए पंच परिवर्तन का मंत्र लेकर काम करेगा. इनमें स्व का बोध, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संवर्धन और नागरिक कर्तव्य हैं.
सचिन रस्तोगी जिला कार्यवाह ,अनुज शुक्ला नगर कार्यवाह,अरुण शुक्ला परिवार प्रबोधन प्रमुखखंड के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया. पथ संचलन का नेतृत्व अशोक ने किया. पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई. इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में बैंड की धुन पर कदमताल करते हुए मुख्य सड़कों से गुजरे. पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन की एकजुटता का परिचय दिया. राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
आपस में भिड़ने लगीं भारतीय खिलाड़ी... हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल पर जोरदार चिल्लाया, मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा
Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस कर रही CID भर्ती, रिटायर्ड लोग भी पा सकते हैं ये नौकरी, जानिए सैलरी
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक ही थाने में क्यों दर्ज हो गई 32 FIR? पूरा विवाद समझ लीजिए
कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़ ,एक अपराधी को लगी गोली
डेटा खत्म? इन सुपर सस्ते Jio, Airtel, Vi पैक से रहें ऑनलाइन!