कठुआ, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के नशा मुक्ति एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ ने मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया।
समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सैयद नासिर ने छात्राओं को मादक द्रव्यों की लत के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए सोच-समझकर निर्णय लेने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय पर परामर्श लेने के महत्व पर जोर दिया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सावी बहल ने अपने संबोधन में इस सार्थक सत्र के आयोजन के लिए प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को जागरूकता के दूत के रूप में कार्य करने और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के नशा मुक्ति एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा किया गया और इसमें छात्राओं और संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्य डॉ. रेनू, प्रोफेसर रजनीश शर्मा, डॉ. सोनिका जसरोटिया, डॉ. गोपाल शर्मा और डॉ. नीरज चगाथिया थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास, 'तौबा तौबा' पर सीखा हुक स्टेप
Salman Khan: सिकंदर के फ्लॉप होने का ठिकरा फूटा सलमान पर तो अब एक्टर ने डायरेक्टर को दिया ये जवाब
मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत पर हंगामा, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
उद्धव और राज ठाकरे की मुलाकात अर्थविहीन, जनता काम के आधार पर चुनेगी अपना नेता: रामकदम
दुर्गापुर गैंगरेप मामला : दो और आरोपित गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारियों की संख्या हुई पांच