Next Story
Newszop

नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना सभी जनपदों में लागू

Send Push

पुंगनूर गाय की योजना प्रदेश में संचालित करने हेतु अध्ययन हेतु 10 लाख रुपये आवंटित

योजना से आच्छादित डेयरी हित धारकों का प्रशिक्षण के माध्यम से किया जायेगा क्षमता उन्नयन

लखनऊ,02 मई . उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नन्द बाबा दुग्ध मिशन की 5वीं स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना से आच्छादित 08 जनपदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 व मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना से आच्छादित 75 जनपदों में 181 बैंक ऋण स्वीकृति प्रदान की गई. नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना को सभी जनपदों में लागू कर दिया गया है.

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अवशेष अनुदान वितरण के लक्ष्य को शामिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राविधानित बजट के सापेक्ष कुल 20300 लाख रुपये की कार्ययोजना का अनुमोदन प्रदान किया गया. इसमें मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लिए 4224 भौतिक व 3379 लाख रुपये का वित्तीय, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत 5366 भौतिक व 600 लाख रुपये वित्तीय, नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 203 भौतिक व 3101 लाख रुपये वित्तीय, मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के लिए 894 भौतिक व 7005 लाख रुपये वित्तीय, प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों का गठन के लिए 2250 भौतिक व 4928 लाख रुपये वित्तीय लक्ष्य शामिल है. डेयरी हित धारकों के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता उन्नयन के लिए 5881 भौतिक व 209 लाख रुपये वित्तीय, पुंगनूर गाय की योजना प्रदेश में संचालित करने हेतु अध्ययन हेतु 10 लाख रुपये का वित्तीय लक्ष्य आदि भी शामिल है.

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना में समस्त चयनित 1250 लाभार्थियों में से 1209 लाभार्थियों द्वारा कुल 2418 गाय का क्रय कर लिया गया है.

नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के 50 इकाई लक्ष्य के सापेक्ष 45 लाभार्थियों का बैंक ऋण स्वीकृत, 24 लाभार्थियों द्वारा इकाई स्थापना हेतु आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य पूर्ण एवं 19 लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त किया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालित डिजिटाईजेशन ऑफ ए0आई0 सर्विसेज फॉर इन्श्योर्ड प्रेग्नेन्सी इन कैटिल योजना का 04 जनपदों बरेली, वाराणसी, बाराबंकी एवं ललितपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वयन प्रगति पर है. योजनान्तर्गत मैत्रियों का चयन व डिजिटल ए0आई0गन, डिजिटल थॉ मॉनिटर आदि का क्रय की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत संचालित ए0बी0आई0पी0-आई0बी0एफ0/ई0टी0टी0 योजना के अंतर्गत जनपद-वाराणसी के आराजी लाईन्स एवं सेवापुरी विकासखण्ड के 148 पशुपालकों के 214 गौवंश का ग्राही के रूप में चिन्हांकन तथा जनपद-गोरखपुर में प्रगतिशील पशुपालकों एवं उनके गौवंश के चिन्हांकन का कार्य प्रक्रियाधीन है.

इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से आच्छादित 57 जनपदों में 412 इकाईयां स्थापित की गई और 824 गायों का क्रय किया गया. मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत 2500 लक्ष्य के सापेक्ष 2500 पशुपालकों के चिन्हांकन का कार्य पूरा हो गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 330 प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया गया, जिसमें कुल दुग्ध उत्पादक सदस्यों की संख्या 13,200 है.

बैठक में प्रमुख सचिव दुग्ध विकास के0रवीन्द्र नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now