Next Story
Newszop

धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Send Push

भागलपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के केशव सभागार में बुधवार को भैया -बहन एवं अभिभावकों के बीच कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर भारती शिक्षा प्रबंध समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि श्रीकृष्ण ने जन्म लेकर न केवल कंस का अंत किया, बल्कि अपने पराक्रम और नीति से धर्म की पुनर्स्थापना की। यही कारण है कि जन्माष्टमी को केवल जन्मोत्सव नहीं, बल्कि आशा, न्याय और धर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है। धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए बालकों के बीच उत्सव मनाया जाना एक महत्वपूर्ण कड़ी है। घर का वातावरण संस्कारक्षम एवं आनंदित हो इसमें अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

उन्होंने विद्यालय परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, रोहतास जिला के जिला निरीक्षक एवं प्रांतीय विज्ञान संयोजक उमाशंकर पोद्दार, मुंगेर जिला के जिला निरीक्षक सतीश कुमार, भागलपुर एवं बांका जिले के जिला निरीक्षक विनोद कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रोफेसर शिव कुमार जिलोका, पुरानीगंज सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के प्रधानाचार्य संजय सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

भैया बहनों के द्वारा अनेकों मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनके बीच प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें पुरष्कृत किया गया। सुमंत कुमार ने अतिथि परिचय करवाया। मंच संचालन ईरा सिन्हा ने किया। उक्त अवसर पर आचार्य/दीदी जी एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण, समाजसेवी, विद्वतगण और शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now