लखनऊ, 26 मई . आगरा से चलकर लखनऊ पहुंचें पीड़ित प्रमोद गौड़ ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर आगरा नगर निगम की फर्जी रसीद मामले में अपनी बातों को रखा. पीड़ित प्रमोद गौड़ और उनके साथ आये निशांत शर्मा ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि आगरा नगर निगम में अधिकारियों के नाक के नीचे अश्वीनी भारद्वाज नामक व्यक्ति ने कूटरचित तरीके से उनके पुश्तैनी मकानों एवं दुकानों पर कब्जा करने की नीयत से फर्जी रसीद बनवायी. नगर निगम की फर्जी रसीदों के माध्यम से अश्वीनी ने उनके मकानों, दुकानों पर दावेदारी की और उनके किरायेदारों से जबरन वसूली भी करने लगा.
इस बाबत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीड़ित प्रमोद को कार्यवाही के लिए आश्वस्त करते हुए जांच पड़ताल कराने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने कार्यालय को निर्देशित किया. पीड़ित प्रमोद ने उपमुख्यमंत्री से मिलने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास है, आगरा नगर निगम के अधिकारियों के विरूद्ध निश्चित ही कार्रवाई होगी.
वहीं पीड़ित पक्ष के लखनऊ तक दौड़ने के बाद समूचे प्रकरण का आगरा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने संज्ञान ले लिया है. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति फर्जी कागजों को बनाकर आगरा नगर निगम को बदनाम करता है तो निश्चित ही उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी. भवन कर की फर्जी रसीद बनाने जैसा प्रकरण उनके पास अभी तक नहीं आया है, फिर भी पीड़ित पक्ष उनसे सबूतों के साथ आकर मिलता है तो कार्रवाई करायी जायेगी.
—————
You may also like
इस IPO का GMP हुआ धड़ाम, क्या पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाएगा ये इश्यू, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस और अन्य डिटेल्स
महाकुंभ में भगदड़: जौनपुर की चंद्रावती की मौत और शवों की संख्या पर चौंकाने वाले खुलासे
Aaj Ka Panchang, 28 May 2025: आज ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
लौंग का पानी: स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए अद्भुत लाभ
भारत में सस्ते दामों पर काजू खरीदने का अनोखा स्थान