दुमका, 24 अप्रैल . दुमका जिले के हंसडीहा दुमका रेलखंड पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़तरा गांव के समीप ट्रेन से कटकर विवाहिता अपने दो वर्ष की दुधमुही बच्ची के साथ जान दे दी. मृतका की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़तारा गांव निवासी विक्की मंडल की 25 वर्षीय पत्नी आरती देवी और उनकी दो वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह आरती कुमारी अपने पुत्री को साथ लेकर घर के पीछे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. कुछ देर इंतजार करने के बाद जैसे ही भागलपुर दुमका पैसेंजर ट्रेन गुजरी महिला अपने दुधमुही बच्ची के साथ ट्रेन के सामने आ गई. घटना में मां बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतका की सास पूनम देवी ने बताया कि गुरूवार की सुबह उनका पुत्र हंसडीहा स्थित कबाड़ी की दुकान में मजदूरी करने चले गया और वे खुद हंसडीहा बाजार चापानल का समान खरीदने गई हूई थी. इस बीच उसकी पुत्रवधु और पोती घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर वे घर से निकलकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी.
जानकारी के अनुसार आरती आपने मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसके पति विक्की मंडल उसे मायके जाने के लिए मना कर रहा था इस बीच दोनो पति- पत्नी के बीच बुधवार शाम को आपस में बहस हूई थी.
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह, संतोष कुमार सांडिल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज,दुमका भेज दिया.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
पहलगाम हमले पर बोले मोदी - 'आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेगी'
केंद्र ने भूमिगत कोयला खनन में तेजी लाने के लिए अग्रिम भुगतान से छूट दी
छत्तीसगढ़ में निवेश के असीम अवसर, वाणिज्य मंत्री ने मुंबई में उद्योगपतियों से किया संवाद
मां ने बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर दी जान
आरटीआई के तहत सूचना देने से इनकार नहीं कर सकते निजी अस्पताल