अजमेर, 23 अप्रेल . राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान अंतर्गत चलाये जा रहे विशेष ग्रीष्मकालीन अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्यावर के नेतृत्व में ब्यावर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बुधवार को ब्यावर जिले के श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी, वर्धमान ट्रेडर्स एवं लियोनी प्राइवेट, श्री अम्बे एन्टरप्राइजेज पर कार्रवाई की गयी. आज वहां से कोल्ड डिंक्स, जूस व आइसक्रीम के सैम्पल लिये गये व निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक्स व जूस के लगभग 7600 लीटर कोल्डड्रिंक्स , जूस, एनर्जी ड्रिंक्स एक्सपाईरी एवं बदबूदार खराब स्थिति में पाये गये इनमें ब्राण्ड थम्सअप, फेन्टा, कोका कोला, माजा, बॉक्सर, लाजवाब, आदि ब्रांड एक्सपायरी पाया गया, जिसको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में खड्डा खुदवाकर मौके पर नष्ट करवाया गया. उक्त नमूनों को प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा जांच रिपोर्ट आने के पश्चात एफएसएसएआई 2011 एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.
—————
/ संतोष
You may also like
पहलगाम में हमले को लेकर पाकिस्तान के लोग क्या कह रहे हैं और पाकिस्तान के बारे में क्या कहा जा रहा है?
अगर आपको भी घर में हो रहा है किसी प्रेतात्मा के होने का अहसास, तो रोज करे मां भगवती के शक्तिशाली मंत्र का जाप
शीत्सांग के पहले बड़े जलविद्युत स्टेशन की बिजली उत्पादन मात्रा 20 अरब किलोवाट घंटे से अधिक
पहलगाम हमला: दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर आतंकवादियों को 'पालने-पोसने' का आरोप लगाया
बिहार में कम वोटिंग के लिए राजनीतिक दल और चुनाव आयोग जिम्मेदार : प्रशांत किशोर