गुवाहाटी, 20 अप्रैल . गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत मणिपुर की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. उस पर मणिपुर में कई उग्रवादी कार्रवाइयों में शामिल होने का संदेह है.
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान मणिपुर के काकचिंग जिले निवासी 31 वर्षीय मयंगलंबम बॉबी सिंह के रूप में हुई है. वह गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित एक होटल में छिपा हुआ था. सूत्रों के अनुसार, वह इससे पहले बेहारबाड़ी के एक अन्य होटल में रुका हुआ था. इस कार्रवाई को बशिष्ठ पुलिस थाने द्वारा गजराज इंटेलिजेंस की सहायता से अंजाम दी गई.
गुवाहाटी पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) मृणाल डेका ने रविवार को बताया कि सिंह मणिपुर में हथियारबंद गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के अन्य उग्रवादियों से संबंधों की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगी' ∘∘
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
'श्री गुरु चरण सरोज रज' से ही क्यों शुरू होती है हनुमान चालीसा, कभी सोचा है?
सूर्यवंशी के ड्रीम डेब्यू के बाद बीसीए अध्यक्ष ने कहा, 'यह तो बस शुरुआत है'
महाराष्ट्र : नागपुर में सीएम फडणवीस ने महिलाओं को सौंपी ई रिक्शा, आधी आबादी को सबल बनाना उद्देश्य