-12 घंटों में दो पुलिस मुठभेड़,दोनों लुटेरे हुए घायल
गाजियाबाद, 25 मई . गाजियाबाद में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन जारी है . इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस ने रविवार तड़के एक चेन लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से लूटेरा घायल हो गया है . पिछले 12 घंटे के दौरान बदमाशों के साथ गाजीपुर बाद पुलिस की है दूसरी मुठभेड़ है . मुठभेड़ों में दोनों ही अपराधी घायल हुए हैं . इससे पहले कोतवाली पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित माल के बाहर चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाश नईम को गिरफ्तार किया था.
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि थाना लिंक रोड पुलिस अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए महाराजपुर मन्दिर के तिराहे पर दिल्ली से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी सवार एक व्यक्ति आनन्द विहार दिल्ली की तरफ से आता दिखाई दिया. जिनको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया. तो नहीं रुका और अपनी स्कूटी को पीछे मोड़कर महाराजपुर की तरफ भागने लगा शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया . पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहा बदमाश कौशाम्बी बस अड्डे के पीछे खाली पडे मैदान में स्कूटी को तेजी से भगाने व मैदान ऊबड़ खाबड़ व मिट्टी होने के कारण स्कूटी फिसल कर गिर गई .
पुलिस पार्टी को पीछे आते देख भाग रहे बदमाश ने पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया . पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया . घायल बदमाश का नाम विवेक निवासी शिव्वनपुरा थाना सिहानी गेट है. उजिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 01 चोरी की स्कूटी व स्नैचिंग के मोबाइल फोन बेचकर प्राप्त 1700 नगद बरामद हुए .
गिरफ्तार अभियुक्त विवेक से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि विवेक ने 29 अप्रैल को वैशाली मैट्रो स्टेशन के पास से एक महिला से और 23 अप्रैल को मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास से मोबाइल फोन छीना था जिसे उसने राह चलते व्यक्ति को बेँच दिया था .
—————
/ फरमान अली
You may also like
बाड़मेर में संदिग्ध ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप! फिट किये गए थे 2 कैमरे, क्या किसी साजिश की थी प्लानिंग ?
कल का मौसम 26 मई 2025: दिल्ली, यूपी, राजस्थान... बारिश ने मौसम किया कूल, कल फिर गर्मी करेगी परेशान; पढ़िए वेदर अपडेट
भारत के चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, भाजपा बोली- यह प्रधानमंत्री की मेहनत का नतीजा है
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाई गई रानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती
Tata Altroz Facelift: A Comprehensive Comparison with Rivals