भाेपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ मोहन यादव आज (बुधवार काे) ओरछा जाएंगे. जहां वे रामराजा लोक का भूमिपूजन करेंगे. 332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. इसके अलावा सिंगरौली भी जाएंगे. जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister डाॅ. यादव दोपहर 12:50 बजे भोपाल से ओरछा जाएंगे. ओरछा में रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. 257 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और 74 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. वे 332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे. जुझार सिंह महल का भ्रमण कर रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन करेंगे.
इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी. सीएम रामराजा वृद्धाश्रम में भोजन करेंगे. इसके बाद Chief Minister डाॅ. यादव शाम 4:45 बजे देवसर, जिला सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6:45 बजे भोपाल वापस लौटेंगे. भोपाल में रात 8 बजे अरेरा कॉलोनी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
'सोशल मीडिया कायरों की जगह बन गया है' KBC 17 के जूनियर कंटेस्टेंट के बचाव में आए वरुण चक्रवर्ती
भागलपुर: दीपावली पर 'सिंदूर लड्डू' की धूम, भारतीय फौज को समर्पित खास मिठाई
टूट गया अमेरिका का 'गुरूर'! पहली बार दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट से बाहर
16 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
India-US: भारत में हर साल नए नेता आते हैं, लेकिन मेरे दोस्त वहां लंबे समय से, जाने मोदी के लिए क्या बोले ट्रंप