Next Story
Newszop

आरएएस परीक्षा के आठवें चरण के साक्षात्कार पत्र अपलोड

Send Push

जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2023 के अंतर्गत आठवें चरण के साक्षात्कार में शामिल उम्मीदवारों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। साक्षात्कार 25 अगस्त से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म और सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां, साथ ही संलग्नक दस्तावेजों की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में जमा करनी होगी।साक्षात्कार पत्र आयोग द्वारा ऑफलाइन नहीं भेजे जाएंगे, और न ही ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now