उत्तरकाशी, 08 मई . उत्तराखंड में आज सवेरे लगभग 8ः45 बजे एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें छह तीर्थयात्री और पायलट समेत सात लोग हैं. हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम जा रहा था.
जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, फोर्स, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी, टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी, राजस्व टीम शामिल है. एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
यह हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का है. इसकी रजिस्ट्रेशन संख्या वीटी-ओएक्सएफ है. हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था. हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे. हेलीकॉप्टर में कुल सात व्यक्ति सवार थे. इनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल हैं.
/ चिरंजीव सेमवाल
You may also like
आज हरियाणा, राजस्थान में आंधी-बरसात, उत्तराखंड में ओला गिरने का अलर्ट
390 दिन में बनें मालामाल! सरकारी बैंक की FD दे रही बंपर ब्याज
कांग्रेस की मांग, 'भारत-पाक सीजफायर पर सर्वदलीय बैठक बुलाए केंद्र सरकार'
हाई बुक वैल्यू वाले पावर सेक्टर के 15 रु से कम भाव के इस Penny Stock में 52 वीक लो लेवल से बायर्स आए, दे सकता है बड़े रिटर्न
WWE Backlash 2025: John Cena Triumphs Over Randy Orton in a Thrilling Championship Match