जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan में सर्दी अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आ गई है. सीकर और दौसा में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे सुबह और देर रात की ठंडक बढ़ गई है.
करौली, जालोर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा और अजमेर सहित कई शहरों में भी तापमान में दाे डिग्री तक की गिरावट आई है. सीकर और दौसा वर्तमान में राज्य के सबसे ठंडे शहर बने हुए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप रहने से फिलहाल दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात में तापमान में गिरावट से सर्दी का असर महसूस होने लगा है. अभी राज्य के पश्चिमी भागों में दिन में गर्मी बनी हुई है. बाड़मेर में सर्वाधिक 37.6, जैसलमेर में 36.5, जबकि बीकानेर में 35.5 तापमान चल रहा है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में डिप्रेशन सिस्टम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है. इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होने जा रहा है.
इन तीनों सिस्टम के संयुक्त असर से उदयपुर और कोटा संभाग के नाै जिलों में 27 से 28 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई गई है.
27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, सलूम्बर और टोंक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जबकि, 28 अक्टूबर को प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, जयपुर, बांसवाड़ा और बारां में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए डबल येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि 28 अक्टूबर के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए कर दिया ऐसा` कांड पूरा इलाका रह गया सन्न

AUS vs IND 2025 3rd ODI: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 121 रनों की पारी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी शिकस्त

दहेज में वोट देकर महागठबंधन की सरकार बना दो

परमाणु बिजलीघर के भारी पानी संयंत्र में गैस रिसाव, दाे कर्मचारियाें की हालत गंभीर

कांग्रेस ने एलआईसी के धन के दुरुपयोग का लगाया आरोप, जेपीसी से जांच कराने की मांग




