भागलपुर, 27 मई . विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें के अंतर्गत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा मालदा टाउन, भागलपुर एवं जमालपुर रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों एवं स्टेशन परिसर में कार्यरत वेंडरों को बायोडीग्रेडेबल एवं नॉन-बायोडीग्रेडेबल कचरे के पृथक्करण के लिए अलग-अलग डस्टबिन उपयोग करने की जानकारी देना था.
मालदा मंडल के पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग द्वारा इस अभियान का नेतृत्व किया गया. भागलपुर स्टेशन पर कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही, वहाँ एक पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कचरा निस्तारण की आवश्यकता और उसकी विधि पर प्रकाश डाला गया. इस अभियान के दौरान रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यात्रियों के साथ मिलकर यह संदेश दिया कि कचरे का स्रोत पर पृथक्करण न केवल प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह रीसाइक्लिंग को भी बढ़ावा देता है. यह पहल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से दीर्घकालिक लाभदायक सिद्ध होगी.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
RBSE 10th Result 2025 Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जानिए कहां-कहां ऑनलाइन चेक कर सकते है परिणाम
मेडप्लस हेल्थ की परिचालन आय जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर 3.3 प्रतिशत घटी
विराट से लेकर जेम्स विंस तक, एक टी-20 टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
Samsung ने किया बड़ा धमाका! Galaxy Z Fold 7 के फीचर्स देख कर कहेंगे 'वाह!'
हिसार : 190.49 लाख रुपये से बनेगा आदमपुर मंडी में आरसीसी रोड : भव्य बिश्नोई