डूंगरपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की डूंगरपुर इकाई ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी हेमन्त बुनकर, पटवार मंडल गामडा ब्राह्मणिया को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी की पैतृक जमीन गामडा ब्राह्मणिया गांव में स्थित है, जिसमें उसकी बहन का संयुक्त नाम दर्ज है. इस संयुक्त नाम को हटाकर केवल परिवादी और उसकी मां के नाम नामांतरण खोलने की एवज में आरोपी पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी.
शिकायत के बाद 27 अगस्त को सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपी द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन और उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई. टीम ने आरोपी पटवारी हेमन्त बुनकर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आवास की तलाशी भी की जा रही है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
ऐसे मुस्लिम पुरुष नहीं कर सकते एक से ज़्यादा शादी, केरल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला!
US-China: ट्रंप और जिनपिंग के बीच दो घंटे फोन पर वार्ता, चीन जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
Atlanta Electricals IPO 22 सितंबर को खुलेगा, Tata-Adani तक ग्राहक, GMP 19%, जानिए 10 खास बातें
“पाकिस्तान-बांग्लादेश में घर जैसा लगता…” वाले बयान पर भड़के भाजपा नेता शहनवाज हुसैन
बिना टहनी काटे 125 साल` पुराने पीपल के पेड़ पर ही बना दिया 4 मंजिला घर, अंदर की बनावट मन मोह लेगी