बेंगलुरू, 1 मई . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जाति आधारित जनगणना के केन्द्र सरकार के फैसल पर कहा कि राहुल गांधी ने पहले भी यह मांग उठाई थी और आज यह मांग पूरी हो गई है. जाति आधारित जनगणना कराने का निर्णय सभी विपक्षी दलों के दबाव का परिणाम है.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे यहां बेंगलुरु में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने केन्द्र सरकार के जाति आधारित जनगणनाकराने के फैसले पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह बिहार चुनाव के लिए लिया गया कोई अस्थायी फैसला है. देश और लोगों का हित हमारी प्राथमिकता है. आरएसएस पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि उन्होंने हमेशा जाति जनगणना का विरोध किया है. उन्हें आरक्षण के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. खरगे ने कहा कि यह जनगणना कराने का निर्णय सभी विपक्षी दलों के दबाव के परिणामस्वरूप संभव हो सका है और आगे भी लाेगाें के अधिकाराें की हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
—————
/ राकेश महादेवप्पा
You may also like
जातिगत जनगणना देशहित में, इसका स्वागत होना चाहिए : किरण चौधरी
सीएम सिद्दारमैया ने जाति जनगणना की केंद्र सरकार की घोषणा का किया स्वागत
जयपुर जवाहर कला केंद्र में रंगरीत कला महोत्सव शुक्रवार से
राजगढ़ः प्रशासन द्वारा अप्रैल माह में 122 बाल विवाह रोके गए, आगामी लग्नों में कड़ी नजर
ग्लोरियस नारी अवॉर्ड एंड सुपर क्लासी मम्मा शो में बिखरी बॉलीवुड की रंगत