सोनीपत, 2 मई . सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने शुक्रवार को बरसात से पहले शहर में
जलभराव की समस्या को रोकने के लिए सीवरेज डिस्पोजल और ड्रेनेज व्यवस्था का गहन निरीक्षण
किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छोटी-बड़ी खामियों को समय रहते ठीक
किया जाए ताकि बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी न हो.
निरीक्षण के दौरान ड्रेन नंबर 6 पर नए आईपीएस पर दो मोटरों
की वायरिंग नहीं थी और जनरेटर की बैटरी डाउन पाई गई, जिन्हें तुरंत ठीक कराने के आदेश
दिए गए. राजीव जैन ने आदर्श नगर, शिव कॉलोनी और चावला कॉलोनी के डिस्पोजल तीन महीने
के लिए दोबारा शुरू करने को कहा, ताकि बारिश के समय अतिरिक्त पानी को ड्रेन नंबर 6
में डाला जा सके. ओल्ड डीसी रोड स्थित डिस्पोजल में एक मोटर खराब पाई गई और
चेंज ओवर स्विच न होने के कारण मोटर डायरेक्ट चलानी पड़ रही थी, जिससे फेज बदलने में
दिक्कत हो रही थी. मेयर ने राठधना रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी जांच की
और गंदे पानी के कुओं में जमा पांच फीट से अधिक सिल्ट को जल्द हटवाने के निर्देश दिए.
खाटूश्याम मंदिर और ककरोई रोड के डिस्पोजल की भी जांच की गई.
मेयर ने बताया कि सभी मोटरें बरसात से पहले दुरुस्त कर ली जाएंगी और वैकल्पिक व्यवस्थाएं
भी तैयार रहेंगी. उन्होंने शनि मंदिर स्थित पंप हाउस की सफाई और शम्भु दयाल डिस्पोजल
की जांच का भी आदेश दिया.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
राशिद खान ने फील्डिंग से जीता दिल, बाउंड्री के पास पकड़ा ट्रैविस हेड का हैरतअंगेज कैच, देखें Video
पुलिस एनकाउंटर में शातिर बदमाश हुआ घायल
मप्र में मौसम ने बदली करवट, राजधानी समेत 40 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, सात जिलों में गिरेंगे ओले
नए आईफोन में खामी, मैलवेयर का खतरा, चेतावनी जारी
500 स्क्वैट्स कर थककर चूर हुए विवेक दहिया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो