पूर्वी चंपारण,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख अस्सी हजार रूपये लूट लिये। घटना महुआवा और बुढनर गांव के बीच स्थित पुलिया के समीप की बताई जा रही है।
पीड़ित सीएसपी संचालक खोड़ा गांव निवासी बलिंद्र कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक की महुआवा शाखा से रूपये लेकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बैंक से ही उसका पीछा करते हुए पुलिया के समीप ओवरटेक कर रोक लिया। फिर हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन कर हथियार लहराते हुए वहां से भाग गये।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चिरैया थाना पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। पीड़ित संचालक बलिंद्र कुमार ने घटना को लेकर थाना में एक आवेदन देते हुए बताया है कि वह कई वर्षों से सरोगढ गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी का संचालन करता है। हमेशा की तरह ही वह घटना के समय बैंक से रूपये लेकर घर जा रहा था।
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
वामपंथी दलों के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा जरूरी: विकास रंजन भट्टाचार्य
मराठा आरक्षण मुद्दे पर भाजपा विधायक ने लिखा पत्र, स्पीकर से विशेष सत्र बुलाने की अपील की
महाराष्ट्र: पति से तंग आकर 28 साल की महिला ने की आत्महत्या
गणपति उत्सव और मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुंबई में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
नेशनल स्पोर्ट्स डे हॉकी की समृद्ध परंपरा को जीवंत रखने का प्रतीक: संजीव अरोड़ा