New Delhi, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के पैरा-मेडिकल प्रोग्राम कोड 124 में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के आधार पर विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग का आयोजन बुधवार 24 सितंबर को द्वारका कैंपस में किया जाएगा.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल और सीयूईटी स्कोर के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट उपलब्ध है. मेरिट के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन होगा.
उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दिन 60 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट- विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे. केवल वे उम्मीदवार जो पहले किसी काउंसलिंग में दाखिला नहीं ले पाए, इस दौर में भाग ले सकते हैं. पहले जमा की गई अकादमिक फीस इस दौर में समायोजित नहीं होगी. साथ ही मैनेजमेंट कोटा से दाखिला ले चुके छात्र इस काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकते. विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर देख सकते हैं.
———–
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
सदर विधायक ने जिला अस्पताल में नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का किया उद्घाटन
ये मेरा दावा है की आप` हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
जब गरीब बुढ़िया की मौत के` बाद पढ़ी गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
यूपी मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले डॉक्टर अब गौतम बुद्ध नगर में नहीं कर पाएंगे प्रैक्टिस
चित्रकूट में 6 से 8 अक्टूबर तक नानाजी देशमुख के जन्मदिवस पर होगा सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव का आयोजन