अबूधाबी, 03 मई . संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने यहां एक भारतीय उद्योगपित को झूठे ड्रग्स केस में फंसाने के आरोप में दो पुरुष और एक महिला को 10 से 15 साल तक के जेल की सजा सुनाई है. दोषियों में से एक व्यक्ति पीड़ित भारतीय उद्योगपित का पार्टनर है. गल्फ न्यूज की खबर में रास अल खैमाह क्रिमिनल कोर्ट के फैसले के हवाले से यह जानकारी दी गई है.
रास अल खैमाह क्रिमिनल कोर्ट ने एसआर नाम के अमीराती व्यक्ति और उसकी पत्नी को 10-10 साल की जेल और 50,000 दिरहम के जुर्माने की सजा सुनाई है. पत्नी के भाई एए को 15 साल की जेल की सजा सुनाई और उस पर 100,000 दिरहम का जुर्माना लगाया. अदालत ने इस केस में दोषी ठहराई गई महिला के भाई को मुख्य गुनहगार माना है.
अभियोजन के अनुसार, इन तीनों ने भारतीय उद्यमी के फलते-फूलते व्यापार पर कब्जा करने के लालच में ऐसा किया. एसआर ने अपनी पत्नी के प्रभाव में आकर अपने भारतीय व्यापारिक साझेदार को खत्म करने की योजना बनाई.उन्होंने साझेदार को ड्रग रखने के केस में फंसाने का षड़यंत्र रचा. इसमें एए की मदद ली गई. इसके बाद भारतीय साझेदार के वाहन में ड्रग्स रखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और भारतीय व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया.
अभियोजन के अनुसार, यह केस अदालत में टिक नहीं सका. भारतीय व्यक्ति ने व्यवसाय को लेकर एसआर के साथ चल रहे तनाव का खुलासा किया. तब पुलिस ने जांच की दिशा बदली तो सबकुछ सामने आ गया. कड़ाई से की गई पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
गोटन के पास इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू! 7 मई से भर सकेंगे फॉर्म, इस दिन आएगा लॉटरी का नतीजा
क्या वनीला फ्लेवर ऊदबिलाव के मल से आता है? सच्चाई जान उल्टी मत करने लगना 〥
पहलगाम की घटना का माकूल जवाब दिया जाएगा। : शेखावत
रोहतक: दो दिन से लापता युवक का शव जेएलएन कैनाल में मिला