गिरिडीह, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा है कि अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि झामुमो Bihar विधानसभा चुनाव 2025 नहीं लड़ेगा.
मंत्री ने कहा कि एक राजनीतिक दल के रूप में पड़ोसी राज्य में झामुमो यदि चुनाव नहीं लड़ रहा है तो उसके पीछे Bihar के महागठबंधन के अगुवा राजनीतिक दलों की धूर्तता जिम्मेदार है. Chief Minister ने कहा कि इंडी गठबंधन ने झामुमो को नुकसान पहुंचाया है.
मंत्री Monday को गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Bihar विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज ही समाप्त हो गयी है. बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि झामुमो के Bihar विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव लड़ने की मंशा पर पानी फेरा गया है और Bihar में झामुमो समर्थकों के साथ भी बड़ा धोखा किया गया है. हम इस बात से बहुत आहत हैं कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में गंठबंधन में झामुमो की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास नहीं किया और निश्चित रूप से राजनीतिक चालबाजी और धूर्तता की वजह से यह परस्थिति बनी है.
मंत्री ने कहा कि झामुमो जैसा बड़ा राजनीतिक दल जो Bihar चुनाव के भागीदारी नहीं कर पा रहा है और इसके लिए दोनों गठबंधन के दलों को इसके लिए पूरी तरह से दोषी मानता है.
उन्होंने कहा कि वे गंठबंधन धर्म पालन करने के लिए राजद के साथ-साथ कांग्रेस को भी दोषी मानते हैं. उन्होंने कहा कि यदि Jharkhand में यह गंठबंधन मजबूती के साथ चल रहा था तो Bihar के चुनाव में झामुमो का भागीदारी के लिए कांग्रेस की ओर से भी प्रयास नहीं हुआ. निश्चित तौर पर चुनाव परिणाम क्या आएंगे. यह भविष्य के गर्त में है, लेकिन जिस Bihar चुनाव में झामुमो एक मजबूत भूमिका निभा सकता था. उसे राजनीतिक षडयंत्र के तहत बाहर किया गया. झामुमो, इसकी भर्त्सना करता है.
उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस को गंठबंधन धर्म का ख्याल रखना चाहिए था, क्योंकि 2020 हो या इससे पहले हर बार झामुमो ने राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन धर्म निभाया है. झामुमो कभी भी धर्म से बाहर नहीं गया. राजद के एक विधायक जीतने के बावजूद पांच साल तक मंत्री बनाकर रखा. लेकिन Bihar चुनाव में इसी राजद ने झामुमो को दरकिनार कर दिया. साथ ही कांग्रेस ने उसका साथ दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
महिला वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी बांग्लादेश, जीता हुआ मैच हारी, श्रीलंका ने 9 बॉल में खेल बदल दिया
बिजनौर की गली में युवती को पकड़कर जबरन किया Kiss, CCTV फुटेज शेयर कर कांग्रेस बोली- यही है बाबा जी का कथित 'रामराज्य'
क्यों खर्च करना दीया और मोमबत्ती पर, क्रिसमस से कुछ सीखो… दिवाली के मौके पर अखिलेश के बयान से मचा बवाल! BJP ने कह डाली ये बात
हत्या का षड्यंत्र रच डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार
जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस पर पथराव