कानपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . काकादेव थाना क्षेत्र अंतर्गत पीआरवी में तैनात एक सिपाही पर महिला ने छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगाया है. पीड़ित महिला उस सिपाही को सबक सिखाते हुए सरेराह कॉलर से पकड़कर थाने लेकर पहुंची. जहां पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार आरोपित सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
काकादेव के लोहारन भट्टा इलाके में रहने वाली एक महिला बुधवार को बाजार गई हुई थी. इसी दौरान गोल चौराहा पर पहले से ही पीआरवी 4721 खड़ी थी. इसी में तैनात आरोपित कांस्टेबल बृजेश सिंह ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. हालांकि महिला ने उसे अनदेखा करते हुए आगे बढ़ गई. महिला के कुछ ना बोलने पर सिपाही की हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ गई. हालांकि पीड़िता उस समय कुछ नहीं बोली और वह अपने घर चली गयी.
इसके बाद घर पहुंचकर उसने सारी घटना अपनी मां को बताई और अपनी छोटी बहन और मां को लेकर वह उसी स्थान पर पहुंची. आरोपित सिपाही वहीं पर मौजूद था. ऐसे में पीड़िता ने पहले से अपने मोबाइल से सिपाही का वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन आरोपित ने महिला का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए हाथापाई करने लगा लेकिन साहस का परिचय देते हुए महिला उस सिपाही को कॉलर से खींचकर कर थाने लेकर पहुंची. वहीं उसकी छोटी बहन ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पीआरवी कांस्टेबल के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

Mumbai Hostage: यामी गौतम की फिल्म का असली सीन! एक शख्स ने 17 बच्चों को बंधक बनाया और... पवई में चौंकाने वाली घटना का फिल्मी कनेक्शन

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का एनकाउंटर

'वसुधा' में मेरा किरदार लाएगा दिलचस्प मोड़, देव और वासु के रिश्ते को करेगा मजबूत : निशि सक्सेना

महिला वर्ल्ड कप: 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 100 के पार, लेकिन दो विकेट गिरे

करुणा पांडे के सीरियल 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में आएगा 7 साल का गैप




