लखनऊ, 12 अगस्त (हि स)। भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक मेें मंगलवार को प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने जिलास्तर पर शक्ति केन्द्र व बूथ गठन की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। भाजपा अवध क्षेत्र कार्यालय लखनऊ में आयोजित बैठक में श्री सिंह ने कहा कि मजबूत बूथ संरचना तथा सतत जनसंवाद ही विजय का आधार है। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपते हुए जबाबदेही तय करना है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, त्रयम्बक त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री शंकर लोधी, अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सहित अवध क्षेत्र के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी सम्मिलित रहे।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि विपक्ष लगातार झूठ व भ्रम के अपने एजेंडे पर काम कर रहा है। ऐसे में हमें सक्रियता के साथ प्रत्येक घर और प्रत्येक व्यक्ति तक संवाद के माध्यम से सत्य भी पहुंचाना है। विपक्षी झूठ का भी पर्दाफाश करना है और केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व ऐतिहासिक निर्णयों को भी जनता के बीच पहुंचाना है। यह बूथ की मजबूत संरचना से ही संभव है। उन्होंने कहा कि बूथ समितियों में प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य का कार्य निर्धारण और जबाबदेही तय करके रणनीति के तहत काम करना है।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि संगठन अपने अभियानों व कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार जनता के बीच है। हमें अपने कार्यक्रमों और अभियानों को पहले से भी अधिक प्रभावी तरीके से आयोजित करना है और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों को कार्यक्रमों से जोड़ना है। हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में भारत को आर्थिक व सामरिक रूप से मजबूत बनाने वाला विश्व का सबसे अधिक लोकप्रिय नेतृत्व है। गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए योजनाओं की वृहद श्रृंखला है। उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भयमुक्त वातावरण और लोकहितकारी योजनाएं हैं। देश आत्मनिर्भरता के साथ विकसित भारत बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार तथा तुष्टिकरण से पोषित विपक्ष लम्बे समय से सत्ता से बाहर रहने के कारण बौखलाया हुआ है। ऐसे में विपक्ष सत्ता के लिए षडयंत्र कर रहा है । हमें विपक्ष के हर षडयंत्र को विफल करना है। जिसका एक मात्र फार्मूला जनसंवाद है।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम काˈ सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
Harley-Davidson X440: भारत में लॉन्च हुआ दमदार 440cc क्रूजर, उठाएं प्रीमियम बाइकिंग का मजा
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Oppo Reno13 Pro 5G: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO