हरिद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने कहा है कि सरकारों की हठधर्मिता के चलते राजकीय पेंशनर्स का धैर्य अब जबाव देने लगा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी ही मांगे नहीं मानी गई तो वरिष्ठ नागरिक श्रेणी के पेंशनर्स सड़कों पर दिखाई देंगे। श्री रावत पेंशनर्स को एकजुट करने और आंदोलन की योजना तैयारी के लिए हरिद्वार पहुंचे।
नगर के एक होटल में जीपीडब्लूओ के जिलाध्यक्ष बीपी चौहान की अध्यक्षता और महामंत्री जेपी चाहर के संचालन में कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक में केंद्र की भांति निःशुल्क चिकित्सा, राशिकरण कटौती अवधि कम करने, नॉशनल इंक्रीमेंट का लाभ सेवानिवृत्ति के दिन से देने, प्रत्येक पांच वर्ष पर 5 प्रतिशत पेंशन वृद्धि सहित आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन कर पेंशन निर्धारण पर पेंशनर संगठनों को शामिल करने, कोरोना काल का डी आर बहाल करने आदि मांगो पर एकमत होकर प्रदेश व्यापी आंदोलन का फैसला किया गया है। महामंत्री जेपी चाहर ने भी चिंता जताई। प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने स्थानीय जिला शाखा को मांगों पर प्रभावी प्रस्तुति तैयार करने का सुझाव दिया।
बैठक में वयोवृद्ध पेंशनर और प्रदेश महामंत्री रहे रामकुमार अग्रवाल को प्रांतीय संरक्षक मनोनीत किए जाने का पत्र को सौंपा गया। बैठक में जनपद संरक्षक वीके गुप्ता, प्रदेश संरक्षक आरके अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलसी पाण्डेय, मार्गदर्शक रंजन कुमार जोशी, संयुक्त मंत्री स्वदेश सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष बीपी चौहान, महामंत्री जेपी चाहर ने विचार साझा किए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
काला जला तवा चमकने लगेगा नए जैसा, रसोई की इन 3 चीजोंˈ से बस एक बार करनी होगी सफाई
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहाˈ यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
वाराणसी में एचआईवी के 19 पॉजिटिव मिले : डॉ प्रेम प्रकाश
ब्वॉयफ्रेंड को दिखा रही थी जलवा, पत्नी ने भेजा अपना गंदा वीडियो,ˈ देखते ही पति के उड़े होश, उठाया खौफनाक कदम
'H-1B वीजा रोकने का समय आ गया', ट्रंप की पार्टी के सांसद की मांग, वॉलमार्ट में छंटनी से बढ़ा विवाद