राजगढ़, 23 अप्रैल . खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा में रहने वाले युवक ने खेत सींचने के लिए पेयजल लाइन के वाॅल्व को तोड़ डाला, जिससे 40 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई, समझाइश देने पहुंचे जल निगम के अमले से युवक ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी. कलेक्टर के हस्तक्षेप पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और पौने तीन लाख से अधिक का जुर्माना लगाया.
जानकारी के अनुसार जल निगम कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि मुकेशसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम कुआंखेड़ा निवासी रामकैलाश पुत्र देवीलाल दांगी पेयजल लाइन का वाॅल्व तोड़कर खेत में सिंचाई कर रहा था, जिससे 40 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो रही थी. समझाइश देने गई टीम के साथ रामकैलाश ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी. कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा के हस्तक्षेप पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता सहित मप्र.सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया साथ ही लाइन तोड़ने और जल के अवैध उपयोग करने के एवज में जल निगम द्वारा दो लाख 87 हजार 704 का जुर्माना लगाया.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
ब्यावर में हिन्दू लड़कियों को फंसाने वाले गैंग का पर्दाफाश
मैनपुरी में हत्या और गैंगरेप का सनसनीखेज मामला: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की साजिश
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ♩
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ♩
IPL 2025: आउट ही नहीं थे फिर भी खुद से मौदान के बाहर चले गए ईशान, फैंस ने लगा दी क्लास...